Delhi Schools Bomb Threats: दिल्ली के कम से कम तीन स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम ने जांच शुरू कर दी है. मौके पर दमकल और पुलिस पहुंच गई है. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. इसके पहले भी दिल्ली के स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
इन स्कूलों में ईस्ट कैलाश स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, मयूर विहार स्थित सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार, बम की पहली धमकी सुबह 4.30 बजे एक कॉल के जरिए मिली, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर सर्विसेज की एक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची.