रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने फिर से 9 ट्रेनों को रदद् कर दिया है। रेलवे ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने के उद्देश्य से रायपुर मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कार्य के चलते 6 दिसंबर से 9 दिसंबर 2024 तक 9 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए रद्द ट्रेनों की सूची जारी की है।
ब्लॉक का समय
6 दिसंबर 2024: रात 10:00 बजे से 7 दिसंबर सुबह 2:00 बजे तक (4 घंटे अप लाइन में, 3 घंटे 30 मिनट मिडल लाइन में)
9 दिसंबर 2024: दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक (3 घंटे 30 मिनट डाउन लाइन में)
रद्द होने वाली ट्रेनें
1 06 एवं 09 दिसंबर 2024 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द
2 06 दिसंबर 2024 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द
3 07 दिसंबर 2024 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द
4 07 दिसंबर 2024 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द
5 08 दिसंबर 2024 08276 जूनागढ़-रायपुर पैसेंजर रद्द
6 08 दिसंबर 2024 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द
7 09 दिसंबर 2024 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द
8 09 दिसंबर 2024 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू रद्द
9 09 दिसंबर 2024 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू रद्द