Petrol-Diesel Prices Today: भारत में पेट्रोल का दाम अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करता है. इसके अलावा राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाला टैक्स भी इसके रेट में बदलाव का कारण बनती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुताबिक भारत में हर दिन सुबह 6 बजे हर शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम जारी किया जाता है. पड़ोसी देशों की तुलना में भारत में पेट्रोल थोड़ा ज्यादा महंगा है, इसके पीछे देश में लगने वाला टैक्स प्रमुख कारण है.
दिल्ली में आज पेट्रोल ₹94.77 प्रति लीटर, डीजल ₹87.67 प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम ₹103.50 प्रति लीटर और डीजल के दाम ₹90.03 प्रति लीटर है. हालांकि आज के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कल भी तेल के दाम यही थे. हालांकि अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. आइए जानते हैं कि देश के प्रमुख राज्यों में पेट्रोल-डीजल के क्या रेट हैं.
इन शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम
नई दिल्ली
पेट्रोल- ₹94.77
डीजल- ₹87.67
कोलकाता
पेट्रोल- ₹105.01
डीजल- ₹91.82
मुंबई
पेट्रोल- ₹103.50
डीजल- ₹90.03
चेन्नई
पेट्रोल- ₹101.23
डीजल- ₹92.81
गुड़गांव
पेट्रोल- ₹94.96
डीजल- ₹87.82
नोएडा
पेट्रोल- ₹94.71
डीजल- ₹87.81
बैंगलोर
पेट्रोल- ₹102.92
डीजल- ₹88.99
भुवनेश्वर
पेट्रोल- ₹101.11
डीजल- ₹92.69
चंडीगढ़
पेट्रोल- ₹94.30
डीजल- ₹82.45
हैदराबाद
पेट्रोल- ₹107.46
डीजल- ₹95.70