रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि, नारायणपुर और कोंडागांव जिले से DRG और BSF की टीम को नक्सलियों के कोर इलाके में भेजा गया था। जिस दौरान नक्सलियों ने जवानो पर गोली फायर करना शुरू कर दिया। जिसके बाद से लगातार दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी.ने की है।