भोपाल। मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल अभी से जारी कर दिया है। इस बार मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी 2024 और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी 2024 से शुरू होगी। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षा एक महीने पहले ही करवाई जाएगी।
बता दें कि चुनाव के किसी प्रकार का असर और साथ ही परीक्षा परिणाम आने के समय में किसी प्रकार का असर न पड़े इसलिए परीक्षा एक महीने पहले करने का फैसला लिया गया है।
जारी किए गए नए टाइम टेबल के अनुसार दोनों ही परीक्षाओं का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक का तय किया गया है। जहां दसवीं की परीक्षा 5 फ़रवरी से शुरू हो कर 28 फ़रवरी तक चलेगी। वहीं बारहवीं की परीक्षा 6 फ़रवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगी।
कक्षा 10वीं का टाइम टेबल
कक्षा 12वीं का टाइम टेबल