राजधानी रायपुर स्तिथ बी.टी.आई ग्राउंड , शंकर नगर में छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव एवं राष्ट्रीय किताब मेला का आठवां दिन मुशायरा के नाम रहा। अवसर पर साहित्य प्रेमियों के लिए ओपन माइक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश भर के उभरते हुए कलाकारों ने अपनी विभिन्न रचनाएँ और कविताओं की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात अखिल भारतीय किसान महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक व लेखक डा. राजाराम त्रिपाठी की किताब ”दुनिया इन दिनों” का विमोचन हुआ। विमोचन के दौरान मुख्य वक्ता राहुल कुमार सिंह ने बताया की इस किताब में 72 सम्पादकीय के संग्रह को पाठकों की प्रतिक्रियाओं के साथ लिखा गया है। ये किताब अच्छी हिंदी और व्यवस्तिथ भाषा में होने के साथ ही शब्दों का भंडार है। कार्यक्रम में ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेल का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रतिष्ठित कवियों व शायरों ने शिरकत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उर्दू शायरी और साहित्य की दुनिया में व्यापक रूप से पहचाने जाने वालें अजहर इक़बाल ने अपनी कविताओं से दर्शकों को खूब लुभाया। साथ ही समेल्लन में अजय अटपटु , शाद बिलासपुरी, नीलू मेघ , मयंक शर्मा, सुखनवर हुसैन , राकेश जैन ने भी अपनी बेहतरीन शायरियों व कविताओं से श्रोताओं को आनंदित किया। मुशायरा के दौरान कवियों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव व 20 वां राष्ट्रीय किताब मेले का उद्धघाटन 10 फरवरी को हुआ था जिसका समापन 19 फरवरी को होना है।