रायपुर के बी.टी.आई ग्राउंड, शंकर नगर में छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव एवं 20वां राष्ट्रीय किताब मेला का हुआ शुभारंभ। यह महोत्सव 10 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव का उद्धघाटन प्रसिद्ध कवि एवं लेखक गीत चतुर्वेदी ने किया। मौके पर साहित्य प्रेमियों के द्वारा काव्य पाठ,रैप,गीत आदि की प्रस्तुति की गई। सभी प्रतिभागियों को गीत चतुर्वेदी के हाथों प्रशस्ति पत्र दे प्रोत्साहित किया गया।
दस दिवसीय इस आयोजन में देश-प्रदेश के कई नामी प्रकाशक और वितरक शामिल हो रहे हैं। साहित्य महोत्सव और किताब मेले के संयोजक नागेंद्र दुबे ने बताया कि इस बार का आयोजन छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध नाट्य निर्देशक,अभिनेता और लेखक स्वर्गीय हबीब तनवीर जी को समर्पित किया गया है।