नारायणपुर : छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले में कथित धर्मपरिवर्तन को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में पुलिस ने रविवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने बताया कि एदका थाना क्षेत्र के गोरा गांव में एक जनवरी को हुई इस घटना के सिलसिले में अभी तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने तीन जनवरी को तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
अधिकारी ने बताया कि रविवार को गिरफ्तार किये गये पांच लोगों की पहचान नारायणपुर निवासियों- प्रेमसागर नेताम (48), लच्छु कारांगा (32), संतुराम दुग्गा (35), पुनुराम दुगगा (45) और राजमन कारांगा (46) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि सभी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया था, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि आदिवासियों, आदिवासी इसाइयों और पुलिस पर हुए कथित हमलों के संबंध में तीनों की तहरीर पर एदका थाने में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे।