भोपाल : शीतलहर का असर मध्यप्रदेश के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। भोपाल, रायसेन, ग्वालियर और सतना जैसे क्षेत्रों में जोरदार ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने आज राज्य के कई इलाकों में कोल्ड डे होने की संभावना जताई जताई है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण यहां ठंड बढ़ गई नतीजन रात में कोहरे और शीतलहर देखने को मिल रहा है।
आज रात में न्यूतम तापमान 8 डिग्री के करीब रहा। फिलहाल कोहरे के रफ्तार में ब्रेक लग गया है। जिसके चलते ग्वालियर में दिन का अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री रहा। राज्य के कई इलाकों में अब भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से देश के कई इलाकों में सर्दी अचानक बढ़ गई।
जिसके चलते पंजाब,हरियाणा, उत्तरप्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी करने पड़े। मध्यप्रदेश में भी सर्दी लोगों की जान ले रही है। छोटे बच्चे और बुजुर्ग ठंड की वजह से अस्वस्थ हो रहे है।