नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण मामले को लेकर सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश है। बड़ी संख्या में आदिवासी आज लाठी और डंडों से लैस होकर शहर में दाखिल हो गए। आदिवासियों ने नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार पर हमला कर दिया। इस हमले में एसपी सदानंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान सामने आया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। हम दूसरे जिलों से फोर्स भेजें है। आदिवासियों को समझाइश देकर वापस भेजा जा रहा है। वहीं भाजपा के द्वारा लगाए गए धर्मांतरण के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि BJP अपने 15 साल का आंकड़ा उठाकर देखें। सबसे ज्यादा चर्च किसके कार्यकाल में बने हैं, मालूम हो जाएगा।