रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे चरण की बैठकें आज से शुरू हो रही है। पहले दिन भानुप्रतापपुर उपचुनाव में निर्वाचित कांग्रेस विधायक सावित्री मनोज मंडावी सदस्यता की शपथ लेंगी। कार्यसूची के मुताबिक प्रश्न काल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा और समितियों के प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाएंगे और कुछ की समयावधि में वृद्धि का प्रस्ताव होगा। दूसरी ओर भाजपा विधायक कल स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा मचा सकतें हैं।