रायपुर। राजधानी में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे इसी बीच बुधावर देर शाम एक बाइक को ट्रक( truck) ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो बालिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है।
बाइक के मालिक दिनेश साहू( dinesh sahu) ने बताया कि सभी लोग तिल्दा से सिलतरा गौकरन यादव के यहां छट्टी में आए थे. यहां से वापस तीनों वापस जा रहे थे. तभी तिवरैया अंडरब्रिज के नीचे से मुड़ते वक्त पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही पीछे बैठी दोनों बालिकाओं की मौत हो गई. विवेचना अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक रामनारायण वर्मा ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।