बिलासपुर। टीचर को गुरु का दर्जा दिया जाता है लेकिन वो ही गुरु जब गलत काम करने लगे तो ऐसे में बच्चों के भविष्य का क्या होगा? इसी बीच न्यायधानी के तोरवा थाना क्षेत्र में ट्यूशन से लौट रही छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपित ने नाबालिग को बचाने आए लोगों के घर में घुसकर मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने छेड़खानी और मारपीट के साथ ही पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज ( complain)किया है।
तोरवा क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने छेड़खानी की शिकायत की है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि महमंद में रहने वाला गोपाल साहू(24) उसे आए दिन परेशान करता है। युवक ट्यूशन से लौटते समय छींटाकशी करता। पहले किशोरी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इससे युवक के हौसले बुलंद होने लगे।
युवक ने उ रोककर छेड़खानी शुरू कर दी
सोमवार की शाम किशोरी ट्यूशन( tuition) से लौट रही थी। इस दौरान युवक ने उसे रोककर छेड़खानी शुरू कर दी। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने किशोरी को किसी तरह बचाया। इस दौरान युवक बचाने वालों के घर घुसकर मारपीट की। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।