रायपुर। राजधानी रायपुर में गोवा से खपाने लाए गए एमडी ड्रग्स मामले में पुलिस ने लगातार करवाई कर रही है। जिसमें पुलिस ने बेमेतरा जिले से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर तस्कर मो. आवेश से मिले लिंक के आधार पर ये कार्रवाई की है। जिसमें मनोज शुक्ला, नरेंद्र सिंह के कब्जे से पुलिस को 3 पैकेट ड्रग्स मिला है। जानकारी के मुताबिक आरोपी नरेंद्र सिंह ठाकुर, बेमेतरा में सरकारी विभाग में कार्यरत है।
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 युवतियों समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पेडलर्स नए साल के जश्न में महंगी पार्टियों में गोवा से लाए गए ड्रग्स को खपाने की तैयारी में थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 18 अलग-अलग पैकेट में रखे कुल 06.9 ग्राम एम.डी ड्रग्स कीमती लगभग 90 हजार रूपये जब्त किया। वहीं इन ड्रग्स तस्करी में प्रयुक्त एम.जी. ग्लोस्टर क्रमांक सी जी 04 एन एम 1234 एवं एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एन जे 6828 कीमती लगभग 20 लाख रूपये को भी जब्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपियों से इस एम.डी. ड्रग्स व्यवसाय में जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपी मोह. आवेश द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा कुल 07 पैकेट एम.डी. ड्रग्स को बेमेतरा निवासी मनोज शुक्ला व नरेन्द्र सिंह ठाकुर के पास बिक्री किया गया है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मनोज शुक्ला व नरेन्द्र सिंह ठाकुर की पतासाजी कर दोनों को बेमेतरा से पकड़ा गया। पूछताछ में मनोज शुक्ला एवं नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मोह. आवेश से दोनों के द्वारा कुल 07 पैकेट एम.डी. ड्रग्स क्रय किया गया था, जिसमें से उनके द्वारा 04 पैकेट एम.डी. ड्रग्स का उपयोग कर लिया गया एवं 03 पैकेट अपने पास रखा होना बताया।
आरोपी मनोज शुक्ला व नरेन्द्र सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 पैकेट में रखे कुल 0.90 ग्राम एम.डी. ड्रग्स कीमती लगभग 12000/- रूपये एवं 03 नग मोबाइल फोन जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में दर्ज उक्त अपराध में कार्यवाही किया गया।