केरल। फीफा विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत हासिल कर तीसरी बार विश्व कप खिताब भी जीत लिया। दुनियाभर समेत भारत में भी मैच के बाद अर्जेंटीना और मेसी के फैन्स ने जीत का जश्न मनाया। खासतौर पर केरल में अर्जेंटीना की जीत का खूब जश्न मनाया गया। हालांकि, इस दौरान हिंसक घटनाएं भी सामने आई हैं।
केरल के कन्नूर में फ्रांस और अर्जेंटीना के समर्थक आपस में भिड़ गए। इसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उनमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना पल्लियामूला के पास की है। अर्जेंटीना के फैन्स ने फ्रांस के फैन्स पर तंज कसा, जिसके बाद हिंसा हुई। छह लोगों को हिरासत में लिया गया और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में भी हिंसा की कुछ घटनाएं सामने आईं। अर्जेंटीना की जीत के बाद जश्न मना रहे लोगों को संभालने के दौरान दो पुलिस अफसरों पर हमला हो गया।