रायपुर। राज्य शासन ने मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 15 दिसंबर को जारी आदेश में ईडी की प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए 2 दिसंबर को सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया है।