कोरबा। के साथ ही प्रदेश के एमसीबी जिले में भी कोयले को अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दिया है। कबुतर झरिया के जंगली ईलाके से कोयले की चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने करीब चार टन चोरी का कोयला बरामद किया है। मामले में पुलिस ने 1आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। कोरबा के साथ ही एमसीबी जिले में भी कोयला चोरों के खिलाफ पुलिस नकेल कसने में लगी हुई है। नगर निगम चिरमिरी के विभिन्न ईलाकों में सक्रीय कोयला चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने करीब चार टन चोरी का कोयला जप्त किया है।
कबुतर झरिया के जंगली ईलाके से कोयले की चोरी कर उसे बोरियों में बांधकर रखा गया था। पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी वैसे ही छापामार कार्यवाही कर जंगल के भीतर रखे कोयले को जप्त कर लिया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जिसके पास से 250 बोरी कोयला बरामद किया गया जिसकी लागत करीब 70 हजार रुपए है। इसी तरह एक अन्य मामले में 3 टन कोयला जप्त किया गया है जिसकी लागत करीब ढाई लाख रुपए आंकी गई है।
मामले में गिरफ्तार आरोपियों केे खिलाफ पुलिस द्वारा जरुरी कार्यवाही की जा रही है।