उत्तरप्रदेश। प्रतापगढ़ जनपद में जंगली बिल्ली के हमले में आठ महीने के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा पनी मां के बगल में सो रहा था इसी दौरान जंगली बिल्ली ने उसपर हमला कर उसके नोंच डाला। मां की चीख सुनकर बिल्ली भाग गई, लेकिन खून से लथपथ मासूम ने दम तोड़ दिया।
नगर कोतवाली के महुली निवासी अजय गौड़ राजस्थान में मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर करता है। पांच बेटियों के बाद उसकी पत्नी उमा ने बेटे को जन्म दिया था। शुक्रवार देर रात उमा अपने आठ माह के बेटे राज को लेकर एक कमरे में अकेले सो रही थी। रात में दीवार के झरोखे से एक जंगली बिल्ली घुस आई। बिल्ली ने राज पर हमला कर दिया।
इस बीच हिंसक जंगली बिल्ली ने उमा पर भी हमला कर दिया। जिससे उसकी नींद खुल गई। उसके शोर मचाने पर बिल्ली भाग निकली, लेकिन वह भी घायल हो गई। परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो बिस्तर पर मासूम राज को खून से लथपथ पड़ा देखा। आसपास के लोग भी पहुंच गए। तब तक मासूम की मौत हो गई थी। इकलौते बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।