पंजाब। लुधियान में एक महिला की हत्या कर उसके शव को दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला का अपहरण करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में पुलिस ने कहा कि जसपिंदर कौर नाम की महिला के अपहरण के संबंध में प्राथमिकी के आधार पर मुख्य आरोपी परमप्रीत सिंह और भबनप्रीत सिंह सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को दफना दिया गया। मृतक का शव बरामद किया गया है और मामले में जांच चल रही है।