Bhanupratappur Election Result: भानुप्रतापपुर उपचुनाव की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुई हैं। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 13 राउंड की काउंटिंग पूरी 13वें राउंड के बाद भी कांग्रेस को जबरदस्त बढ़त। कांग्रेस प्रत्याशी 18706वोटों से आगे। 13 राउंड के काउंटिंग के बाद टोटल कांग्रेस को 44855 वोट, भाजपा को 26149 अकबर राम कोर्राम 19727 वोट मिले हैं। वोटों की गिनती अभी भी जारी है।
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में हुए मतदान की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। सबसे पहले 396 डाक मतपत्रों की गिनती की गई। जिसके बाद सुबह 9 बजे से EVM से गिनती शुरू हुई है। अब तक 13 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी बढ़त बनाई हुई हैं।