कोरबा। घर के बाड़ी में गांजा पाैधा लगाकर रखने वाले एक ग्रामीण काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय से उसे जेल भेज दिया है। हरदीबाजार चाैकी अंतर्गत रेकी निवासी झूनाराम पटेल (55) घर की बाड़ी में गांजा पाैधा लगाकर रखा था। मुखबिर ने इसकी सूचना हरदीबाजार पुलिस काे दी,
जिसमें बिक्री की नीयत से गांजा पाैधा लगाना बताया। सूचना के आधार पर हरदीबाजार चाैकी प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा ने स्टाफ के साथ वहां छापा मारा, जहां घर की बाड़ी से 3 गांजा पाैधा मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया।