अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में मुर्गा खाने को लेकर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। यहां मुर्गा खाने को लेकर दो युवकों में विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। यह घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के ललितपुर नोनियाटांयर गांव की है।
जानकारी के अनुसार, ललितपुर नोनियाटांयर गांव के ददानराम के यहां शनिवार को खेती किसानी को लेकर कुछ काम चल रहा था। इस काम में गांव के ही भुवनेश्वर नागवंशी और रंजीत बरगाह भी पहुंचे थे। काम होने के बाद शाम में ददानराम ने अपने घर में चिकन पार्टी रखी थी। इस दौरान मुर्गा खाने को लेकर भुवनेश्वर और रंजीत के बीच विवाद होने लगा।