मध्यप्रदेश : बालाघाट जिले के अंतर्गत ग्राम नांदगांव में खेत में काम कर रही एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। इससे महिला की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि लक्ष्मी पति विष्णु उइके 25 वर्ष ग्राम नांदगांव निवासी रोज की तरह शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे खेत में काम रही थी। उसी दौरान जंगल से आया बाघ ने लक्ष्मी पर हमला किया और उसे घसीटकर जंगल में ले जाने लगा, तभी खेत मेें काम कर रहे अन्य किसानों ने शोर मचाया तो बाघ ने लगभग दो सौ मीटर में छोड़कर भाग गया। इस हादसे में महिला की मौत के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
अधिक संख्या में पाए जा रहे है वन्यप्राणी
नांदगांव के सरपंच विजय सहारे ने बताया कि ग्राम नांदगांव, सिर्रा, बोटेझरी, रमरमा, कोचेवाही, बुदबुदा, शेरपार सहित अन्य गांव जंगल से लगे हुए है। ये पूरे गांव के जंगल सोनेवानी के जंगल से लगे होने के कारण बाघ, तेंदुए के अलावा अन्य वन्यप्राणी अधिक संख्या में पाए जा रहे है, जो विचरण करते हुए खेत व गांव तक आ जाते है। इस घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।