दुर्ग। जिले में रिटायर्ड टीआई की पत्नी ने खुद पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा ली। 90 प्रतिशत झुलसे हालत में उसे सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
मामला दुर्ग के पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बोरसी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एमआईजी 1/299 का है। यहां रिटायर्ड टीआई सुरेंद्र उइके अपनी 59 वर्षीय पत्नी खिमरन उइके और बच्चों के साथ रहते हैं। घटना एक नवंबर रात की है। शुरूवाती पूछताछ में पता चला कि महिला रात 11.30 बजे के करीब घर में टीवी देख रही थी। टीवी में किसी के द्वारा जल जाने का सीन आया। इससे महिला इतने आवेश में आ गई कि घर में रखा मिट्टी का तेल अपने ऊपर छिड़कर आग लगा ली।
पुलिस ने महिला का बयान लेने के लिए तहसीलदार को भी बुलाया था, लेकिन महिला की हालत गंभीर होने से बयान नहीं हो पाया है। पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी राजीव तिवारी खुद मामले में बयान लेने शनिवार को महिला के घर गए। इसके बाद सेक्टर 9 में महिला का बयान लेने की कोशिश की जाएगी।
एक तरफ जहां महिला और घर के लोगों ने खुद से आग लगाने की जानकारी दी, तो वहीं महिला का पति सुरेंद्र उइके कुछ और ही बयान दे रहा है। उसका कहना है कि रात के समय महिला घर के रद्दी कागज को जला रही थी। अचानक वो आग की चपेट में आ गई और जल गई। दो अलग-अलग बयान होने से पुलिस जांच को दूसरे एंगल से भी ले रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के समय घर में बच्चे भी थे। महिला या बच्चों के बयान के बाद ही बता चल पाएगा कि आखिर घटना कैसे घटी।