डोंगरगढ़//नाबालिग लड़कियों के साथ रेप और हत्या की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। नाबालिक लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर उससे शारीरिक संबंध स्थापित करने तथा दुष्कर्म के बाद हत्या करने का एक और मामला सामने आया है। दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात बीते बुधवार की बताई जा रही है, बहरहाल आज पुलिस ने युवती का शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी महेंद्र ने पुलिस को बताया कि युवती उसकी प्रेमिका थी, दूसरे युवकों से अवैध संबंध थे, 30 नवंबर की सुबह उसने युवती को बुलाया तथा पहले उससे शारीरिक संबंध बनाया तथा उसका मोबाइल देखने पर अन्य लोगों के साथ उसकी चेटिंग से वो गुस्से में आ गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, शव को पेरावट में छुपाकर आरोपी भाग निकला, पुलिस ने 363,366,376-2,302,201,4,6 के तहत मामला दर्ज किया।