संसद मार्ग पर दोपहर लगभग 3:00 बजे डीटीसी बस की टक्कर से सवारियों से भरा एक ऑटो दूर जा गिरा। ऑटो में चालक सहित 4 लोग सवार थे। राहगीरों ने सभी को उठाकर तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।
आपको बता दें कि संसद मार्ग पर एनडीएमसी ऑफिस के किस ठीक सामने ट्रैफिक सिग्नल पर सिग्नल की ट्रैफिक लाइट खराब होने के कारण तेज रफ्तार डीटीसी बस ओवरटेक करते समय एक ऑटो से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो काफी दूर फुटपाथ पर जा गिरा। राहगीरों के अनुसार ऑटो के अंदर दो पुरुष और एक महिला और ऑटो चालक सहित 4 लोग सवार थे। यह चारों गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। राहगीरों ने ही तुरंत चारों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।