हर हफ्ते टीवी की टीआरपी लिस्ट जारी की जाती है। वहीं इस बार की टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलटफेर हुआ है। लाखों लोगों का पसंदीदा शो ‘अनुपमा’ अब इस लिस्ट में नंबर 1 पर नहीं है। बता दें सीरियल ‘अनुपमा’ को पछाड़ते हुए फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नंबर 1 में आ गया है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने ली ‘अनुपमा’ की जगह
ताजा ऑरमैक्स TRP रिपोर्ट के अनुसार, रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ड्रामा ‘अनुपमा’ अब नंबर 1 पर नहीं है। यह शो लंबे समय से TRP लिस्ट पर राज कर रहा था, जो अब दूसरे स्थान पर खिसक गया है। इस हफ्ते ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नंबर 1 पर है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
टीआरपी के मामले में नहीं चल पा रहा ‘अनुपमा’ का दांव
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले कुछ हफ्तों से इस लिस्ट में नीचे था, लेकिन सीरियल में कुछ ट्विस्ट के कारण ये शो अब टॉप 3 में आ गया है।
‘बिग बॉस 16’
सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) इस बार टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। बता दें यह शो 1 अक्टूबर 2022 को शुरू हुआ था।
‘कौन बनेगा करोड़पति’
अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाला क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) जब भी आता है, सभी टीवी शोज को पीछे छोड़ देता है। इस बार ये टीआरपी की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है।
‘कुंडली भाग्य’
बीते हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में पिछे रहने वाला शो ‘कुंडली भाग्य’ अब छठवें नंबर पर आ गया है। बता दें सीरियल में इस वक्त कई चौका देने वाले ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस वजह से दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
‘गुम है किसी के प्यार में’
स्टार प्लस पर शुरू हुआ ये शो विराट चौहान की कहानी है। विराट की शादी मजबूरी के चलते सईं से हो चुकी है, जबकि प्यार वो पत्रलेखा से प्यार करते थें। वहीं टीआरपी लिस्ट में ‘गुम है किसी के प्यार में’ नीचे आ गया है। ये शो हमेशा टॉप तीसरे, चौथे पर बना रहता था। लेकिन दर्शकों को शो में कुछ नया देखने को नहीं मिल रहा है। जिस कारण ये शो टीआरपी लिस्ट में नीचे आते जा रहा है। इस बार ये शो सातवें नंबर पर है।
‘कुमकुम भाग्य’
मुग्धा चापेकर का ‘कुमकुम भाग्य’ टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हुआ। हालांकि शो इस सप्ताह आठवें स्थान पर है।
‘इंडियन आइडल’
रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो टीआरपी लिस्ट में नौंवे स्थान पर है। लेकिन माना जा रहा है कि अगले सप्ताह इसकी रेटिंग में सुधार हो सकता है।
राधे मोहन
शब्बीर आहलुवालिया स्टारर ‘राधे मोहन’ टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहा। शो इस हफ्ते 10वें नंबर पर है।