भारत में कुल 7,325 रेलवे स्टेशन हैं. इनमें एक से बढ़ कर एक ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हैं. वहीं कई रेलवे स्टेशन अपने लंबे प्लेटफ़ॉर्म तो कई सबसे ज्यादा प्लेट फॉर्म्स के लिए प्रसिद्ध हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे देश के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशनों के बारे में जो अपने अनोखेपन के लिए जाने जाते हैं.
नवापुर रेलवे स्टेशन
ये रेलवे स्टेशन भी दो राज्यों में बंटा हुआ है. ये स्टेशन गुजरात और महाराष्ट्र दोनों राज्यों की सीमा में पड़ता है. इस रेलवे स्टेशन पर लगे हुए एक बेंच पर बैठते हुए यात्रियों को ध्यान रखना पड़ता है कि वे किस राज्य में बैठे हैं. क्योंकि बेंच के आधे हिस्से में महाराष्ट्र लिखा है और आधे में गुजरात. एक अनोखी बात ये भी है कि यहां हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी जैसी अलग अलग भाषाओं में घोषणाएं की जाती हैं.
दरअसल, जब इस स्टेशन का निर्माण हुआ था तब महाराष्ट्र और गुजरात एक ही राज्य थे. ये नवापुर स्टेशन संयुक्त मुंबई प्रांत का हिस्सा था. 1 मई, 1961 को मुंबई प्रांत का विभाजन हुआ, तो यह दो राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में विभाजित हो गया. इस बंटवारे में दोनों राज्यों के बीच नवापुर स्टेशन आया और तब से इसकी एक अलग ही पहचान बन गई.
बेनाम रेलवे स्टेशन
पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में एक रेलवे स्टेशन है जिसका कोई नाम ही नहीं है. बर्धमान टाउन से 35 किलोमीटर दूर बांकुरा-मैसग्राम रेल लाइन पर 2008 में इस रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ था. तब इस स्टेशन को एक नाम भी मिला था और वो नाम था रैनागढ़ लेकिन रैना गांव के लोगों को ये बात पसंद नहीं आई. ऐसे में उन्होंने रेलवे बोर्ड से इस मामले की शिकायत कर दी. तब से ना तो इस मामले पर कोई फैसला आया और ना ही इस स्टेशन को कोई नाम मिला.
अटारी
हमारे देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जहां जाने के लिए आपके पास वीजा होना चाहिए. अगर आपके पास वीजा नहीं हुआ तो आपको सजा हो सकती है. भारत में स्थित इस स्टेशन पर जाने के लिए आपके पास पाकिस्तान का वीजा होना जरूरी है. ये स्टेशन है अमृतसर का अटारी रेलवे स्टेशन. भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित होने के कारण ये स्टेशन हमेशा सुरक्षा बालों की सख्त निगरानी में रहता है. अगर कोई यहां बिना वीजा के पकड़ा जाता है तो उस पर 14 फोरन एक्ट के तहत मामला दर्ज होता है.
देश का पहला ऐसा अनोखा रेलवे स्टेशन जहाँ जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है, देखिये वीडियो pic.twitter.com/dZmYE0VXKa
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) June 11, 2019