Ind Vs NZ 1st T20 : वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना था. लेकिन वहां हो रही लगातार बारिश और खराब मौसम की वजह से फैंस को निराशा हाथ लगी हैं. दरअसल लगातार हो रही बारिश के चलते मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया हैं.
काफी देर तक मैच अधिकारियों ने इंतजार किया और आखिरकार इसे रद्द करने का फैसला लिया. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप-2022 के सेमीफाइनल में हार के बाद दोनों टीमें आमने-सामने हैं. भारत को तब इंग्लैंड ने जबकि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है. टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं.
वहीं भारतीय टीम को टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी न्यूजीलैंड के साथ खेलनी हैं. जिसकी कप्तानी शिखर धवन के पास होगी। भारतीय टीम वर्ल्ड कप की हार को भुलाकर एक अच्छी शुरुआत करने की कोशिश जरूर करना चाहेगी। बहरहाल पहला टी20 मैच बारिश में धूल गया. लेकिन उम्मीद है कि आने मैच में फैंस को निराशा हाथ नहीं लगेगी।