IND VS NZ 1st T20:भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जाना था. हालांकि बारिश के कारण मैच में अभी टॉस भी नहीं हो पाया है और मुकाबले को रद्द कर दिया गया.
वेलिंग्टन में पूरे दिन बारिश का लुका-छुपी का खेल देखने को मिला. दोनों टीमों के बीच दूसरा T20 मैच रविवार को बे ओवल में खेला जाएगा.
दूसरे मैच पर भी है बारिश की बुरी नजर
पहला मैच रद्द होने के बावजूद दोनों टीमों की मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं. दरअसल बे ओवल में होने वाले दूसरे मैच में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है. रविवार को होने वाले मैच में बारिश एक बार फिर मजा किरकिरा करने आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसान रविवार को बे ओवल में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है. जिस तरह वेलिंग्टन में बादल घिरे रहे और मैच शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई कुछ वैसा ही नजारा बे ओवल में भी देखने को मिल सकता है.