Bank Strike 2022: अगर आपको भी बैंक से जुड़े काम करने हैं और आप इसे वीकेंड में करने की सोच रहे हैं, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है . 19 नवंबर, 2022 को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल है .इस दिन बैंकिंग से जुड़े सारे काम ठप हो सकते हैं .
दरअसल, ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने एक दिन के हड़ताल का आह्वान किया है. इससे बैंकिंग सेवाओं से लेकर एटीएम सेवा प्रभावित रह सकती है. शनिवार को हड़ताल होने से बैंक के काम बंद नहीं होंगे और अगले दिन रविवार की छुट्टी रहेगी. ऐसे में, अगर आपको भी बैंक से जुदा कोई काम निपटाना है तो आज ही निपटा लें. अगले दिन रविवार होने के कारण एटीएम पर कैश की कमी हो सकती है. हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग और यूपीआई सहित अन्य सभी सेवाएं जारी रहेंगी.
देश भर में बैंक हड़ताल
बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank Of Baroda) ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉय एसोसिएशन ( AIBEA) के जनरल सेक्रेटरी ने हड़ताल पर जाने के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन ( Indian Bank Association) को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर 19 नवंबर, 2022 को हड़ताल पर जाने की बात कही है. बैंक ने अपने बयान में कहा कि हड़ताल वाले दिन बैंक शाखाओं और दफ्तरों में ऑपरेशन जारी रखने के लिए सभी उचित कदम उठाये जा रहे हैं लेकिन अगर हड़ताल पर बैंक कर्मचारी जाते हैं बैंक शाखाओं और दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हो सकता है.