साउथ एक्टर महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का आज सुबह लगभग 4 बजे 79 वर्ष की उम्र में हैदराबाद में निधन हो गया। कृष्णा घट्टामनेनी जाने-माने तेलुगू अभिनेता थे और उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखाया था। कृष्णा घट्टामनेनी अभिनेता के साथ-साथ एक सफल निर्देशक और निर्माता भी थे। कृष्णा घट्टामनेनी को 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। जानकारी के मुताबिक, कृष्णा घट्टामनेनी कांग्रेस में शामिल हुए थे लेकिन राजीव गांधी की मृत्यु के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी।
दिग्गज टॉलीवुड अभिनेता कृष्णा घट्टामनेनी को सोमवार को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कुछ ही महीनों पहले महेश बाबू की माता इंदिरा देवी का भी निधन हो हुआ था। इसके बाद अब एक बार फिर महेश बाबू पर दुखों का पहाड़ टूटा है।
कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
माता और पिता के निधन से पहले महेश बाबू के बड़े भाई, रमेश बाबू का 56 की उम्र में 8 जनवरी, 2022 को निधन हो गया था। रमेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर और प्रोड्यूसर थे। रमेश बाबू किडनी की समस्या के जूझ रहे थे। महेश बाबू अपने पिता के बेहद करीब थे, सोशल मीडिया पर अक्सर महेश बाबू पिता संग अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते थे।
आंध्र प्रदेश के बुरू पलेम गांव में 13 मई, 1943 को जन्मे एक्टर कृष्णा का असली नाम शिवा राम कृष्णा घट्टामनेनी था। कृष्णा घट्टामनेनी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1961 में की थी। कम समय में ही अपने जबरदस्त अभिनय से वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए थे। कृष्णा घट्टामनेनी ने हर तरह की फिल्मों में काम किया था जिनमें एक्शन से लेकर पौराणिक फिल्में तक शामिल थीं।