बिलासपुर : बिलासपुर के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में 13 लाख की लूट हुई है। घटना बिलासपुर के दयालबंद स्थित सहायक अभियंता कार्यालय की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात को नकाबपोश लूटेरों ने अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक ATP आपरेटर बिरेंद्र सोनवानी के गले में चाकू अड़ाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। शहर के बींचोबीच हुई इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
बिलासपुर SP पारूल माथुर से मिली जानकारी के अनुसार बिजली कार्यालय में बिल कलेक्शन मशीन लगी है। जहां आपरेटर से चाकू की नोक पर 13 लाख रुपये की लूट की गई है। वारदात के वक्त बिल कलेक्शन मशीन में जमा हुए बिल की रकम की गिनती हो रही थी। उसी दौरान चार नकाबपोश दफ्तर में घुसे और 13 लाख लूटकर फरार हो गये। सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर है।