पति -पत्नी की लड़ाई तो अब आम बात हो गई है . हर दिन कही न कही किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच नोकझोक होती रहती है . पर कभी कभी बात इस हद तक बढ़ जाती की पुलिस की मदद लेनी पड़ती .ऐसा ही एक दिलचस्प मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है . जहा एक शख्स रोते हुए थाने जाकर पुलिस से गुहार लगाई की साहब ‘मुझे मेरी बीवी से बचा लो वो मुझे गर्म चिमटे से पिटती है’ .
मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का है . जहा राठ कस्बे के पठानपुरा इलाके के रहने वाले संजय ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई की उसके पास एक कार है और कुसुम ( पत्नी ) कार को बेचकर उससे मिली रकम को अपने मायके भेजवाना चाहती है . जब उसने मना किया तो कुसुम ने बहुत जुल्म किए और बेहरमी से गर्म चिमटे से पीट दिया . पीड़ित पति ने राठ कोतवाली में घटना की लिखित देकर आरोपी पत्नी कुसुम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है . इंस्पेक्टर ने बताया की पीड़ित की पत्नी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग चटखारे ले कर मजे ले रहे हैं.