Gujarat Vidhan Sabha Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने सूरत पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शायद ये ही कभी सोचा होगा कि उनको रैली में ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा . घटना सूरत की है, जहां उनकी एक चुनावी रैली में ‘मोदी मोदी… ‘ के नारे लगे .साथ ही ‘ओवैसी गो बैक’ कहकर उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए . हद, तो तब हो गई जब ‘ओवैसी जाओ…’ के नारे लगाने शुरू कर दिए.
नारे सुनकर ओवैसी का रिएक्शन
अगर किसी चुनावी रैली में विपक्षी नेता के नारे लग जाएं, तो क्या स्थिति होती होगी? इसका कल्पना करना बेहद मुश्किल है . ओवैसी की रैली में जब कुछ युवकों ने ‘मोदी मोदी…’ के नारे लगाए, तो मंच पर सन्नाटा-सा छा गया .वीडियो में देख ऐसा लग रहा है कि ओवैसी के पास इस स्थिति के लिए कुछ शब्द ही नहीं थे . शायद यही वजह रही कि युवक नारे लगाते रहे और ओवैसी ने अपना भाषण शुरू कर दिया . ओवैसी की रैली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है .
#WATCH | Black flags shown and 'Modi, Modi' slogans raised by some youth at a public meeting addressed by AIMIM MP Asaduddin Owaisi in Gujarat's Surat yesterday pic.twitter.com/qXWzxvUc5V
— ANI (@ANI) November 14, 2022
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है .गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं और मतगणना 8 दिसंबर को होगी . इस बीच असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी जगह तलाश रहे हैं . ओवैसी का पूरा फोकस अल्पसंख्यक वोटों पर है, लेकिन जब सूरत में वो सभा के लिए पहुंचे तो उनको भारी विरोध का सामना करना पड़ा .