कांकेर : कांकेर शहर की गलियों में फिर भालू घूमते नजर आए. नगर के अलबेलापारा वार्ड की गलियों में 3 भालू घूमते नजर आए. भालू घूमने की सूचना पर वार्डवासी दहशत में हैं.रोजना शहर की गलियों में भालू घूमने से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी उठने लगे हैं. इसके पहले भालुओं ने दसपुर में राशन दुकान में घुस गए थे. जहां रखे गुड़ और शक्कर को चटकर नमक को बिखेर दिया था.
राशन दुकान संचालक को चोर ने चोरी करने के संदेह पर ग्रामीणों ने कहा जंग लगे शटर को भालूओं ने ही तोड़ा है. शहर में भालुओं का पहुंचना अब आम बात हो गई है, जिससे कभी भी उनके हमले से बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.न ही भालुओं को रिहायशी बस्ती में आने से रोक पा रहा है. हालांकि कुछ साल पहले ठेलकाबोर्ड पहाड़ी से लेकर शिवनगर पहाड़ी तक जामवंत परियोजना के तहत भालू का आवास क्षेत्र बनाया गया है, लेकिन यहां भी भालुओं के लिए पर्याप्त भोजन मिलता नजर नहीं आ रहा है, जिसके कारण भालू रिहायशी बस्ती की ओर रुख कर रहे हैं