Sania Mirza-Shoaib Malik Divorced : शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी के वक्त जितने चर्चे दुनियाभर में हुए थे अब उतने ही चर्चे उनके तलाक के भी हो रहे हैं. भले ही दोनो ने इस खबर के बारे में अभी कुछ कहा नहीं है पर अंदरखाने से खबर है की यह जोड़ा अब जल्द ही कानूनी रूप से भी ये अलग हो जाएगा .
गौरतलब है की सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी को 12 साल हो चुके है . दोनो की शादी 12 अप्रैल 2010 में हुई थी . दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिलती रही है लेकिन अब अचानक से सामने आ रही तलाक की खबरों से हर कोई हैरान है. वहीं कहने वाले तो ये भी कह रहे हैं कि इनका ऑफिशियली तलाक भी हो चुका है जिसका ऐलान भी जल्द ही कर दिया जाएगा.
दोनों के बीच आखिर असल विवाद क्या है जो वो इस रिश्ते से अलग होना चाहते है इसका तो पता नहीं चला , लेकिन खबर है कि शोएब सानिया को चीट कर रहे थे और इस बात की भनक सानिया को लग चुकी थी जिसके बाद ही बात अब तलाक तक पहुंच चुकी है. इतना ही नहीं पिछले 3 दिनों से सानिया और शोएब के अलग होने की खबरें आ रही हैं लेकिन इस पर दोनों ने कोई बयान नहीं दिया है और ना ही इन खबरों को नकारा है.