T20 world cup 2022 : टी 20 वर्ल्ड कप का जब से आगाज हुआ है तब से ही हमे एक से बढ़कर एक सांसे थमा देने वाले मैच देखने को मिले है . जहा लग रहा था की ये टीम तो आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी वहा उनको मैच तक जीतने के लिए पापड़ बेलने पड़ जा रहें है . बीती रात हुए मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ हुआ जहा भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था . वैसे इस हार से भारतीय टीम को ज्यादा नुकसान नहीं होगा पर उनके सेमीफाइनल के रास्ते में दक्षिण अफ्रीका ने कांटे लगा दिए हैं. भारतीए टीम को अपने बचे दोनो मैच जीतने होगे पर अगर बाकी के मैचों में उलटफेर हुआ तो टीम इंडिया मुश्किल में पड़ सकती है. आइए विस्तार से समझते है भारतीय टीम के सेमीफाइनल तक का सफर …..
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे का उलटफेर …..
टीम इंडिया को सुपर-12 राउंड के अपने आखिरी दो मैच बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने हैं . अगर यहां भारतीय टीम बांग्लादेश से हार जाती है तो टीम इंडिया के अधिकतम 6 अंक होंगे. यहां बांग्ला टीम के भी 6 अंक हो जाएंगे. वह अगर पाकिस्तान को भी शिकस्त दे देती है तो वह 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया से आगे रहकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. अगर बांग्ला टीम पाकिस्तान से हार भी जाती है और पाकिस्तान की टीम प्रोटियाज को हरा देती है तो पाक टीम के पास 6 अंक और बेहतर रन रेट के आधार पर भारत से आगे रहने का मौका होगा. यानी अगर भारतीय टीम अपना अगला मैच बांग्लादेश से हार जाती है तो पाकिस्तान या बांग्लादेश में से किसी एक के सेमीफाइनल में पहुंचने की गुंजाइश बढ़ सकती है.
अगर भारतीय टीम बांग्लादेश से जीत जाए लेकिन जिम्बाब्वे से हार जाए तो इस स्थिति में जिम्बाब्वे की टीम के दक्षिण अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार होंगे. हालांकि इसके लिए जिम्बाब्वे को इससे पहले नीदरलैंड्स को भी हराना होगा. इस स्थिति में भारत के 6 ही अंक रह जाएंगे और जिम्बाब्वे 7 अंक के साथ सेमीफाइनल में होगी.
सबसे बड़ा कांटा बारिश ..
आस्ट्रेलिया में बारिश को खेलते तो सबने देखा ही है . बारिश ने बहुत से टीमों का खेल बिगाड़ा है . आस्ट्रेलिया में आने वाले दिनों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है . ऐसे में अगर भारतीय टीम के अगले दोनों मुकाबले बारिश से धुल जाएं तो उसके पास 6 अंक ही रह जाएंगे. ऐसी स्थिति में भी पाकिस्तान, बांग्लादेश या जिम्बाब्वे में से कोई एक टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.