अनमोल तिवारी,रायपुर | कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा के 50 दिन पूरे हो चुके हैं। यात्रा के दौरान हर रोज़ एक नई तस्वीर निकल के आती है, तस्वीरों में राहुल गांधी कभी बैठक करते हुए,कभी मंदिर में पूजा करते हुए,तो कभी लोगों के बीच चाय का चुस्की लेते हुए नज़र आते हैं। आपको याद होगा कि भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 7 सिंतबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी। यात्रा केरल,कर्नाटक होते हुए फिलहाल तेलंगाना से गुज़र रही हैं।
तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा के 5वें दिन राहुल गांधी अलग ही अंदाज में नज़र आए। रविवार को यात्रा के दौरान जडचेरला में स्कूली बच्चें राहुल से मिलने पहुंचे थे।बच्चों के साथ बातचीत हो ही रही थी कि राहुल अचानक दौड़ना शुरू कर दिए।राहुल के साथ साथ सारे बच्चे,सुरक्षाकर्मी और अन्य नेताओं ने भी रोड पर भागना शुरू कर दिया।राहुल इतनी तेज गति से दौड़ रहें थे कि उनके साथ मौजूद तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पीछे छूट गए।सुरक्षकर्मी और उनसे मिलने पहुंचे बच्चें भी उनकी स्पीड की बराबरी न कर सकें।बाद में पता चला कि राहुल बच्चों के साथ रेस लगा रहे थे।राहुल गांधी के इस रूप को देख यात्रा में मौजूद सारे लोग हैरान रह गए।राहुल के इस कारनामे के तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगी हैं।सोशल मीडिया यूज़र्स मज़े लेने में भी पीछे नहीं हटे।कुछ यूज़र्स ने राहुल के फिटनेस को लेकर सराहा तो कुछ ने कहा कि इसी तेज गति से देश को दौड़ाने वाला नेता की ज़रूरत हैं।
यह कोई पहला मौका नहीं था जब राहुल ने दौड़ लगाई।इससे पहले कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का हाथ पकड़ साथ भागते हुए नज़र आये थे।उस वक़्त भी तस्वीरें जमकर वायरल हुई थी।दौड़ने भागने के बाद राहुल गोलापल्ली पहुंचे जहां उन्होंने महिलाओं के साथ बथुकम्मा डांस किया।इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश भी उनके साथ मौजूद रहें।बथुकम्मा फेस्टिवल तेलंगाना की महिलाओं का स्थानीय परंपरा है।तेलगु भाषा में बथुकम्मा का मतलब देवी माँ जिंदा है।इस फेस्टिवल को महिलाओं के सम्मान में मनाया जाता हैं।भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का अलग-अलग अंदाज लोगों को देखने को मिल रहा है। राहुल की कोशिश है की यात्रा रोमांच भरा रहें।और लोग इससे जुड़ते रहें।यात्रा फिलहाल तेलंगाना में है जो 7 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी।
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने कहा कि राहुल पूरे तेलांगना में प्रार्थना स्थल,मस्जिद और मंदिर जाकर वहां पूजा अर्चना भी करेंगे।शनिवार को यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि भारत को सबसे ज्यादा बेरोजगार और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों वाला देश होने का ‘‘दुर्लभ’’ गौरव प्राप्त है।राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 35 सालों की तुलना में आज भारत में सबसे ज्यादा लोग बेरोजगार हैं साथ ही, भारत में दुनिया के सबसे अमीर लोग भी हैं। यही अमीर लोग जो चाहें, कर सकते हैं।