रायपुर l शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद सुमन राम प्रजापति ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्ड को स्वच्छ बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सफाई मित्रो के साथ दीपावली मनाई गई l
इस खास अवसर पर समस्त सफाई मित्रो को तिलक लगाकर उनपर पुष्प वर्षा कर के उन्हें सम्मानित किया गया l साथ ही उन्हें वस्त्र , फटाके, दीप और मिठाई भेंटस्वरूप दिया गया l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा जी , जिला उपाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा जी ने सभी सफाई मित्रो के कार्य की प्रशंसा की एवं उनके महत्व को समझाया l
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनूप खेलकर जी , मधुदुस्दन शर्मा जी , डॉक्टर अशोक त्रिपाठी जी , गौतम जैन जी , अमित डोये जी , अनूप वर्मा जी , सुनील परेतकर जी , सुनील शर्मा जी , राकेश मनचंदा जी , प्रजापति समाज अध्यक्ष विजय प्रजापति जी , हरीश अग्रवाल जी , नितिन श्रीवास्तव जी , सतीश गुप्ता जी , जितेंद्र सिंघानिया जी , अनिल अग्रवाल जी , सीमा परेतकर जी , जयवंत जी , हर्षदा कुलकर्णी जी , सतीश होसंगाबादी जी , डॉ अनंत कुलकर्णी जी , श्रवण मिश्रा जी , राम तांडी जी , महेंद्र धनगर जी , डी. के. अग्रवाल जी और शंकर नगर के नागरीकजन उपस्थित रहे l
कार्यक्रम के पश्चात पार्षद सुमन राम प्रजापति एवम वार्ड के नागरिक ने सभी को दीपावली की बधाई दी l 💐💐💐