T20 World Cup 2022,India vs Pakistan : आस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज हो चुका है। लेकिन इस टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मैच कल यानी 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में खासा उत्साह है। लेकिन इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। दरअसल भारत और पाकिस्तान मैच में बारिश का साया नजर आ रहा है।
इस मैच को लेकर लोगों के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके सारे टिकट केवल 10 मिनट में ही बिक गए थे। लगभग 90 हजार की क्षमता वाले मेलबर्न स्टेडियम के सारे टिकट इतने जल्दी बिकने से सभी लोग हैरान रह गए थे।
दरअसल, मैच वाले दिन मेलबर्न में बारिश होने की 70 से 80 प्रतिशत संभावना जताई गई हैं। ऐसे में अगर यहां बारिश होती है तो मैच को रद्द भी करना पड़ सकता है, क्योंकि इस टूर्नामेंट के लीग मैचों के लिए कोई रिजर्व डे या अतिरिक्त दिन का प्रावधान नहीं है। ये प्रावधान केवल सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रखा गया है।
आईसीसी को लगेगी करोड़ों की चपत
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अगर टूर्नामेंट का यह महामुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो आईसीसी को 70 मिलियन डॉलर यानी लगभग 581 करोड़ रुपए का बड़ा घाटा लगेगा। क्योंकि फैंस को वर्ल्डकप से ज्यादा इस मैच का इंतजार था।