खरगौन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां सामान लेने दुकान गई पांच साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला. आधा दर्जन से ज्यादा कुत्तों ने मासूम पर एक साथ हमला बोल दिया. जब तक कोई उसे बचाने दौड़ता तब तक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. हमले के दौरान उसके साथ कोई नहीं था.
बच्ची के पिता मजदूर हैं और वह काम पर गए हुए थे. घायल बच्ची को बेदिया के एक सरकारी अस्पताल और बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
यह दर्दनाक घटना बेदिया थाना क्षेत्र के बकावा गांव की है. पुलिस के अनुसार मासूम बच्ची सोनिया अपने घर से सामान लेने के लिए किराने की दुकान पर जा रही थी. इसी दौरान कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसकी गर्दन को दबोच लिया. शोर शराबा होने पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से कुत्तों की गिरफ्त से मासूम को छुड़ाया. लेकिन इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया.