नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के चुनाव को लेकर बवाल हो गया है. यहां सोसाइटी के कुछ लोगों और गार्ड्स के बीच मारपीट होते दिखी है. इस पूरी घटना की वीडियो भी सामने आयी है जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है. मामला सेक्टर 78 हाइड पार्क सोसाइटी का है. वहीं, सोसाइटी के लोगों ने गार्ड्स के खिलाफ थाना सेक्टर 113 में शिकायत दर्ज कराई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाइड पार्क सोसाइटी में कई दिनों से एओए के चुनाव को लेकर तनातनी देखने को मिल रही है. सोसायटी के लोगों ने आरोप लगाया कि एओए की पूर्व टीम ने खुद को बिना चुनाव के ही निर्विरोध दोबारा चुन लिया, जिसके बाद सोसाइटी ने निवासियों ने बहिष्कार किया है और दोबारा चुनाव करवाए. हाल ही में एओए की नई टीम जीत कर आई. गुरुवार को सोसायटी में एओए की टीम की जनरल बॉडी की मीटिंग थी, जिसमें अचानक सोसाइटी के गार्ड पहुंचे, जिसके बाद सोसाइटी के निवासियों और गार्ड्स में विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया और जमकर लात-घुसे चलने लगे. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.