PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 8 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पीएम ने केदार बाबा की पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया. पीएम मोदी इसके बाद केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे.
केदारनाथ धाम में करीब ढाई घंटे रुकने बाद प्रधानमंत्री बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. वह बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत शुरू की गई परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे. पीएम मोदी अपने इस दौरे में करीब 1000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इनमें दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं- माणा से माणा पास (NH-7) और जोशीमठ से मलारी (NH-107B) शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी 23 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे जहां छोटी दिवाली के अवसर पर आयोजित दिपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दीपावली के दिन 24 अक्टूबर भी हर साल की तरह पीएम सैनिकों के बीच ही त्योहार मनाएंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी पिछले आठ साल से सैनिकों के बीच दिवाली मनाते आ रहे हैं.