प्रयागराज : अस्पतालों में मरीजों के साथ कई तरह की अमानवीय घटनाओं के बारे में आपने जरुर सुना होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके चलते एक मरीज को अपनी जान तक गवानी पड़ गई.
मिली जानकारी के अनुसार डेंगू पेशेंट को प्लेटलेट्स की जगह मौसमी का जूस चढ़ाने की वजह से जान गंवाने का आरोप है. यह सनसनीखेज मामला प्रयागराज के झलवा इलाके से जुड़ा है. डेंगू होने के चलते प्रदीप कुमार पाण्डेय नामक व्यक्ति को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. आरोप है कि यहीं मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसमी का जूस चढ़ा दिया गया, जिससे उसकी जान चली गई. मामले के सोशल मीडिया में आने के बाद प्रशासन ने अस्पताल को सील कर दिया है.
मरीज की हुई मौत
अस्पताल में भर्ती मरीज का प्लेटलेट्स निरंतर गिरता जा रहा था. इसके बाद जब अस्पताल द्वारा परिजनों से बाकि के पांच यूनिट प्लेटलेट्स मांगे गए तो मरीज के परिजन किसी एजेंट के माध्यम से प्लेटलेट्स लेकर आए. बता दें कि मरीज की स्थिति बेहद ख़राब होने की वजह से 19 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. परिजनों के पास एक यूनिट प्लेटलेट्स अभी बचा हुआ है. इसे सुरक्षित रख दिया गया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.
लाइसेंस रद्द, अस्पताल सील
स्वास्थ्य विभाग ने प्रारंभिक जांच में अस्पताल की लापरवाही पाए जाने पर अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की है. CMO डॉक्टर नानक ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.