मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां सुभारती मेडिकल कॉलेज के चौथी मंजिल से BDS की छात्रा ने बुधवार शाम छलांग लगा दी. हालांकि इस दौरान उसकी जान तो बच गई लेकिन युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. अभी वह ICU में एडमिट है.
मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे छात्रा कूदते हुए दिखाई दे रही है. साथी छात्राओं का कहना कि कूदने से दो-तीन घंटे पहले छात्रा मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. उसने कहा, ”मैं ऊपर जा रही हूं, वहां से सेल्फी खींचनी है. मौसम भी अच्छा है.” इसके बाद छात्रा अचानक बाउंड्री पर खड़ी हो गई. नीचे छात्रों ने शोर मचाया कि कूदना मत, लेकिन छात्रा ने किसी की नहीं सुनी और उसने वहां से छलांग लगा दी. इस मामले में कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कूदने से पहले उसका दोस्त से फोन पर झगड़ा हुआ था. मामले की जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक आत्महत्या की कोशिश करने वाली 20 साल की छात्रा लिसाड़ीगेट क्षेत्र के रशीदनगर में रहती है. वह सुभारती मेडिकल कॉलेज में BDS सेकेंड ईयर में पढ़ती है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.