कोरबा : शराब पीकर ड्यूटी आने और निर्वाचन कार्य मे लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षकों के खिलाफ कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने एक्शन लेते सस्पेंड कर दिया है। दरअसल कोरबा विकासखण्ड के विश्रामपुर में पदस्थ शिक्षक राजकुमार राज हमेशा शराब पीकर स्कूल जाता था।
जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी वहीं दूसरी तरफ कटघोरा के कसनिया का शिक्षक आसिफ खान की निर्वाचन कार्य मे ड्यूटी लगाई गई रही लेकिन वो न निर्वाचन कार्य कर रहा था बल्कि निर्वाचन कर्मियों से बदसलूकी भी कर रहा था। जिसकी शिकायत कलेक्टर को मिलने के बाद उन्होंने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कलेक्टर को इससे पहले भी दोनों टीचर पर लापारवाही की लगातार शिकायत मिल रही थी।