बिलासपुर। जिले में आज बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया गया है। एसएसपी पारुल माथुर ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश में बड़े पैमाने पर आरक्षक, प्रधान आरक्षक और सहायक उप निरीक्षक का नाम शामिल है।
हालांकि, ये तबादला पुलिस कर्मचारियों ने खुद से करवाया है। आज बुधवार के दिन उपस्थित होकर गुजारिश देने वाले 19 पुलिस कर्मचारियों का एसएसपी ने तबादला किया है।
पुलिसकर्मियों ने आज एसएसपी पारुल माथुर से मिलकर पारिवारिक व व्यक्तिगत समस्याओं का हवाला दे कर ट्रांसफर की मांग की थी। जिस पर एसएसपी ने आवेदन देने के चंद घण्टो बाद ही 19 पुलिस कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए।