कोंडागांव : कोंडागांव में नाबालिक 17 वर्षीय छात्रा स्कूल से अपने घर जा रही थी, तभी 53 वर्षीय बजरंग नेताम द्वारा पीड़िता का रास्ता रोककर पीड़िता को बहला फुसलाकर जंगल की ओर ले गया जहाँ आरोपी ने बुरी नीयत से पीड़िता के हाथ बाह को पकड़कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के का शारीरिक शोषण करने का प्रयास करने लगा।
इसी दौरान आसपास से गुजर रहे कुछ लोगों को देखकर आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद छात्रा अपने घर लौटी और उसने इस घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी।
वहीं परिजनों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने पर अनंतपुर पुलिस ने तत्काल 341, 354, 506 भादवि. एवं पाॅक्सो एक्ट तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उक्त आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी बजरंग नेताम पिता मानसिंग नेताम उम्र 53 वर्ष न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।