गुजरात के अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में आग से बड़ा हादसा हुआ है। इमारत की 7वीं मंजिल पर भीषण आग में एक लड़की की मौत हो गई है। जबकि कई लोग फंसे हुए हैं। दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। रेस्क्यू की कोशिशें लगातार जारी हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है।
इलाज के दौरान 15 की साल की बच्ची की मौत
अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग की घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग फौरन मौके पर रवाना हुआ। घटनास्थल पर पहुंचकर दमकल की टीम ने बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से 15 साल की एक लड़की को रेस्क्यू किया। आग में झुलसी हुई बच्ची को 108 की टीम ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।